सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Aug 2010, 10:12:25

सोजत। कस्बे में सोमवार को अचानक दोपहर बाद कालेघने बादल छाए रहे। दिनभर की उमस के बाद अचानक आई बारिश से मुख्य बाजार में सड़क पर घुटनों तक पानी बहा। बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली।
मारवाड़ जंक्शन. कस्बे में बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर की उमस के बाद शाम पांच बजे बारिश प्रारंभ हो गई। इससे गली मौहल्लों में पानी जमा हो गया तथा सड़कों पर पानी के भराव से आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। नदी- नालों में पानी की आवक जारी हैं।
जैतारण. क्षेत्र में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद रिमझिम बरसात का दौर प्रारंभ हो गया। बीच-बीच में तेज बारिश का दौर चलने से पानी सड़कों पर बहने लग गया। खेतों में भी पानी भरने लगा। बरसात से तालाबों, नालों में पानी की आवक हुई है।