सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Aug 2010, 10:03:42
जोजावर. कस्बे के बस स्टैंड पर आईमाता वेल का सीरवी समाज की महिलाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में सैकड़ों भक्त नाचते-गाते आईमाता वडेर पहुंचे। भक्तों ने वेल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मौके पर तेजाराम चौधरी, भंवरलाल चौधरी, सज्जाराम बासनी, रतनसिंह आदि मौजूद थे।