सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Aug 2010, 11:26:40

पाली। भाद्रपद महीने में शनिवार को श्रावण का अहसास हुआ। आसमान सुबह से काली घटाओं से आच्छादित रहा और आठ बजे फुहारें गिरना शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे बाद रिमझिम बरसात में तब्दील हो गई।
मंथर गति से जल आवक
जवाई बांध में सेई से पानी की आवक जारी रहने से शाम पांच बजे जल स्तर बढ़कर 35.35 फीट हो गया। सेई का जल स्तर 8.05 मीटर से घटकर 8 मीटर हो गया। फुलाद का जल स्तर 15 फीट, सिरियारी का 4 व रायपुर लूनी का 8.70 फीट तथा कंटालिया का 3.60 मीटर व गजनई का 4.80 मीटर मापा गया।
लुणावा. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में शनिवार को तेज बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी देखा गया।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्र में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। अलसुबह हुई पौन घंटे की तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर चलता रहा। खेत-खलिहानों में पानी जमा हो गया। नाडिया व छोटे तालाबों में भी जलस्तर बढ़ गया।
सोजत. कस्बे मे शनिवार सवेरे अचानक आई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
राणावास. राणावास समेत आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बरसात हुई जिससे जोजावर के रेणीया बांध पर सवा फीट की चादर चली। नदी, नालों में पानी का बहाव तेज रहा। जोजावर, ईसाली, गुडा रामसिंह, केसरसिंह, मोखमसिंह, शुरसिंह गांवों में जमकर बरसात हुई। फुलाद बांध में साढे पन्द्रह फीट तक पानी आया। इसकी भराव क्षमता 27 फीट है। ईसाली गांव की सड़कें जलमग्न रही।
मारवाड़ जंक्शन. कस्बे में बारिश का दौर जारी रहा। जिससे सड़कों पर पानी बहने लग गया। आकाश में बादल मंडराने लगे तथा देखते ही देखते बरसने लगे। करीब एक घंटे तक जमकर वर्षा हुई।
सेंदड़ा. मगरा क्षेत्र में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा जो देर शाम तक चला। बारिश से मगरा क्षेत्र में स्थित कई एनीकटों,तालाबों व खेत,खलिहानों में पानी की आवक हुई है।
सोजतरोड. सुबह से बारिश प्रारंभ हो गई। बाद में जमकर बादल बरसे। बाजार व गलियों में पानी का तेज प्रवाह बहने लग गया।
बर. ग्राम समेत आसपास के क्षेत्र में शनिवार को बरसात का दौर जारी रहा। तेज बरसात से मेगड़दा की सुकड़ी व लीलड़ी नदियां पूरे वेग से चलने लगी है।
जैतारण में शनिवार बरसात का दौर चला। दिन भर रूक रूककर बारिश होती रही। बीच-बीच में तेज बारिश का दौर चलने से पानी सड़काें पर बहना शुरू हो गया। कई जगहों पर बरसात का पानी जमा हो गया। खेतों में पानी भर गया।
सुमेरपुर . नगर में शनिवार को हुई तेज बारिश से मौसम खुशगवार बन गया और उमसभरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। सड़के पानी से तरबतर हो गई।
शनिवार सवेरे से ही आकाश में बादल छाए हुए थे। दस बजे हल्की बूंदाबांदी होने लगी। दोपहर को अचानक आकाश बादलों से अट गया। हवा के साथ करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। फिर बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया जो सांय तक चलता रहा। बारिश से मौसम सुहावना बन गया। सड़कों पर पानी जमा हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।