सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Aug 2010, 05:03:11

पाली। पाली में राज्य सरकार की ओर से पावरलूम लगाए जाने की हरी झंडी मिलने के बाद उद्यमियों में जबरदस्त उत्साह है। अब तक आठ सौ से अधिक उद्यमियों ने पावरलूम लगाने की सैद्धांतिक स्वीकृति देकर जिला उद्योग केन्द्र में रजिस्ट्रेशन करवाया है। राज्य सरकार ने इस वर्ष बजट में पावरलूम की घोषणा की थी। तभी से जिला उद्योग केन्द्र में उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन कराने का सिलसिला जारी है। जून माह तक करीब ढाई सौ आवेदन आए थे वहीं 15 अगस्त तक यह आंकड़ा करीब आठ सौ को पार कर गया।
आवेदनों की बहार
मुख्यमंत्री ने गत 11 जुलाई को पावरलूम की "विशेष प्रोत्साहन योजना" की तस्वीर साफ करते हुए पावरलूम को हरी झंडी दी। पिछले केवल एक माह में ही करीब पांच सौ आवेदक रजिस्ट्रेशन (ईएम पार्ट-प्रथम) करवा चुके हैं।
प्रवासियों ने भी दिखाया उत्साह
पाली जिले व प्रवासी राजस्थानी पहले से ही पावरलूम प्रोसेस में ईचलकरणजी, मालेगांव व भिवण्डी में काम कर रहे। पाली में पावरलूम की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने भी यहां उद्योग लगाने में उत्साह दिखाया है। अब तक करीब पच्चीस प्रवासी राजस्थानी उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
10 मेगावाट बिजली खपत
पिछले दिनों डिस्कॉम ने पावरलूम में उपयोग में आने वाली बिजली की खपत की जानकारी मांगी थी। इसके लिए करीब दस मेगावाट बिजली की खपत का अनुमान है। इसमें पहले चरण में पांच और दूसरे चरण में भी पांच मेगावाट की आवश्यकता होगी। डिस्कॉम अब 33 केवी का जीएसएस लगाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
साभार - पत्रिका