सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Aug 2010, 10:49:31

मारवाड़ जंक्शन,ग्राम हिंगोला कला के रामावि में शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सरपंच भगवान सिंह भाटी के नेतृत्व में स्कूल पर ताले जड़कर विरोध प्रदर्शित किया।
इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। तालाबंदी की सूचना मिलने पर बीईईओ मनोहर सिंह, तहसीलदार एचआर मेहरा, सर्व शिक्षा अभियान के खंड प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। अधिकारियों द्वारा एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर लगाने के आदेश जारी करने के साथ एक अन्य की व्यवस्था करने के आश्वासन पर पांच घंटे बाद ग्रामीणों ने स्कूल के ताले खोले।
शेष & पेज १५
प्रदर्शन में सरपंच भाटी के साथ ग्राम के वार्ड पंच अभय सिंह, ओमपुरी, पुखराज, इंद्र सिंह, ओमप्रकाश, संतोष डांगी, गणपत सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश माली, शैतान देवासी आदि शामिल रहे।
अध्यापक की कमी विगत लंबे समय से थी। कई बार शिक्षा विभाग को सूचना दी गई लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। आज मजबूरीवश तालाबंदी करनी पड़ी।
-भगवान सिंह भाटी, सरपंच
तालाबंदी की सूचना मिलने पर मौके पर गए एवं ग्रामीणों से वार्ता कर ताले खुलवाए। एक अध्यापक की प्रतिनियुक्त कर रहा हूं।
-मनोहर सिंह चारण, बीईईओ
अध्यापक की कमी की सूचना से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा रहे हैं, तब तक व्यवस्था के तौर पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
-एचआर मेहरा, तहसीलदार
धांगड़वास में स्कूल पर तालाबंदी
सोजत. निकटवर्ती ग्राम धांगड़वास स्थित राउप्रावि में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने विद्यालय की तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर हनुमान सिंह भाटी, श्रवण सिंह, बागाराम, नवरतन, नारायण सिंह, हीर सिंह, जोगाराम सेन आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।