Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Aug 2010, 10:48:04
सोजत रोड,अन्ना के समर्थन में नागरिकों ने गुरुवार को महाराणा प्रताप चौराहे से रेलवे परिसर स्थित गांधी उद्यान तक रैली निकाली। उनकी गिरफ्तारी पर लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया। गुरुवार को शाम चार बजे कस्बे के महाराणा प्रताप चौराहे पर लोग एकत्र हुए, जहां से सुभाष मार्ग, मुख्य बाजार होते हुए रैली के रूप में रेलवे परिसर स्थित गांधी उद्यान पहुंचे। मार्ग में दर्जनों की संख्या में नागरिक जुड़ते गए, जो हाथ में तिरंगा एवं कंधे पर काली पट्टी बांध रखी थी। रैली में वार्ड पंच कमल सोनी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, दाउलाल व्यास, ललित दवे, व्यापार मंडल अध्यक्ष बच्छराज माहेश्वरी, महावीर गांधी, अशोक गुंदेचा, हरीश शर्मा, ललित तिवारी आदि ने भागीदारी की।
सोजत में धरना जारी : सोजत. शहर में अन्ना समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू किया गया धरना गुरुवार को भी जारी रहा। एसडीएम कार्यालय के बाहर आयोजित धरनास्थल पर दिनभर कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। इस अवसर पर शशि करण व्यास, नरेंद्र टांक, आनंद भाटी, पंकज त्रिवेदी, दुर्गादास राठौड़, हीरालाल आर्य, देवाराम परिहार, पद्म चितारा, सोहन मेवाड़ा, कैलाश चावला, मोहन जाट आदि ने आंदोलन के समर्थन में उपवास रखा।
हाथों में तिरंगा लेकर निकाली रैली : देसूरी. कस्बे में गुरुवार को ग्रामीणों ने रैली निकालकर अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान मुख्य बस स्टैंड से दोपहर दो बजे ग्रामीण एकत्र हुए एवं हाथों में तिरंगा लेकर वहां से नारेबाजी करते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग से होते देसूरी चौराहा पहुंचे। रैली एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सौंपा ज्ञापन, दी गिरफ्तारी : बाली. विहिप के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन करने के साथ रैली निकाली गई, जो एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंच नारेबाजी करते हुए एसडीएम चैनाराम चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही विहिप के 66 कार्यकर्ताओं ने अन्ना के समर्थन में गिरफ्तारी दी। विहिप के प्रांतीय संयोजक अमृत परमार के नेतृत्व में बाली किले मैदान से रैली निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए प्रताप चौक से उपखंड कार्यालय के पास पहुंची, जहां प्रदर्शन किया गया। बाद में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात्रि को एसडीएम कार्यालय से नगर के मुख्य मार्गों से होकर नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश माथुर, जिला महामंत्री मंशाराम परमार, विक्रम सिंह, रामकिशोर गोयल, जीवा राम, नरसिंह टेलर आदि ने किया।
मशाल जुलूस निकाला : मारवाड़ जंक्शन. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अन्ना हजारे के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। सभी कार्यकत्र्ता मशाल का प्रतीक मोमबत्ती हाथ में लेकर चल रहे थे। रैली राधाकृष्ण मंदिर आउवा रोड से प्रारंभ होकर मारवाड़ी बाजार, सिंधी बाजार, डाक बंगला परिसर के सामने पहुंची, जिसका नेतृत्व ट्रस्ट के तहसील अध्यक्ष शिवलाल सीरवी, गोपाल सांवलानी, संदीप पंडित, मो. इंसाफ, रवि रामनानी, नंदु, मनोहर, सुरेश कमल, इंद्र सिंह, अशोक, जसवंत आदि कर रहे थे।
वकील मंडल ने किया अदालत का बहिष्कार : रानी. रानी शहर भाजपा मंडल के तत्वावधान में सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रताप बाजार में रैली निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश आर. जैन, मंडल अध्यक्ष दिनेश जैन, मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी, राजेंद्र गौतम, गोपीचंद माली, महेंद्र पुरोहित, डालचंद चौहान, तेजाराम चौधरी, गिरधारी सिंह, फतेह सिंह, जयंती लाल वैष्णव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार देसूरी वकील मंडल ने बैठक कर अदालत बहिष्कार कर निंदा प्रस्ताव पास किया। बैठक वकील मंडल अध्यक्ष ललित दवे के सानिध्य में हुई। इसी क्रम में कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकाला।
वाहन रैली निकाली : जैतारण. भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं जनलोकपाल विधेयक के लिए अनशन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में गुरुवार को युवाओं ने वाहन रैली निकाली।
रैली कस्बे के मुख्य बाजार, गोशाला, अस्पताल चौराहा सहित विभिन्न जगहों से होते हुए तहसीलदार कार्यालय पहुंची। यहां युवाओं ने नारेबाजी कर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
खिंवाड़ा. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अन्ना हजारे के समर्थन में बुधवार रात्रि को समाजसेवी नरपत सिंह उदावत के नेतृत्व में व्यापार संघ, विहिप, बजरंग दल सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने बालाजी मंदिर से कैंडल जुलूस निकाला। इसके पश्चात सभी ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम थानाधिकारी को सौंपा।
बगड़ी नगर. आंदोलन के समर्थन में कस्बे में युवाओं ने कैंडल मार्च किया। राम मंदिर परिसर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में डाइट संस्थान में पढ़ रहे छात्राध्यापकों, विद्यार्थियों आदि ने भाग लिया।
बंद रहा बर का बाजार, पीएम का पुतला फूंका
बर. बर में लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे एवं विरोध स्वरूप बर बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान अन्ना समर्थकों ने काली पट्टी बांध रखी थी, तो कई ने सिर मुंडवा कर विरोध प्रदर्शित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कचरूलाल, जेपी वैष्णव, भाजपा नेता कानसिंह इंदा, दिनेश शर्मा, भगवती मिश्रा, संदीप मेवाड़ा, मांगीलाल सिंगाडिय़ा आदि ने अन्ना के समर्थन में नारेबाजी कर बर चौराहे पर अनशन पर बैठे।