सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Aug 2010, 12:15:52
रायपुर मारवाड़। कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में बीते 48 घंटे से जारी बूंदाबांदी के बीच रूक-रूक कर हुई झमाझम बारिश से लूनी बांध में आठ फीट पानी आया। बांध में मेगड़दा व कालब खुर्द की नदियों के जरिए पानी की आवक जारी है। बगड़ी के पास स्थित भोमादा बांध की चादर चलने से बांध का पानी एनिकटों को लबालब कर नदी नालों के जरिए लूनी बांध में पहुंच रहा है।
सोजत. क्षेत्र में सोमवार को रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। दिनभर उमस के बाद बारिश के कारण मौसम खुशगवार हो गया। वही मंगलवार को भी रिमझिम बरसात हुई।
मारवाड़ जंक्शन. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बरसात होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। साथ ही नदी-नालों में पानी की आवक हुई। नृसिंह वाला, बाडसा नदी, खारची वाला तथा मुक्तिधाम नाला में पानी की आवक जारी है।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। सुबह करीब सात बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे तक जारी रही। इससे खेत पानी से लबालब भर गए। बस स्टैण्ड, उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिकित्सालय के सामने पानी जमा होने से से विद्यार्थी व राहगीर परेशान हुए।
जवाई बांध 34 फीट। बरसात का दौर थमने के बावजूद पानी की आवक होने से बांधों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। सेई बांध से पानी की आवक होने से जवाई बांध का जल स्तर 32.30 फीट से बढ़कर बुधवार शाम पांच बजे तक 34 फीट हो गया।
सेई बांध का जल स्तर 7.90 मीटर से बढ़कर 8.10 मीटर पहुंच गया। सिंचाई विभाग के अनुसार हेमावास का जल स्तर 14.60 फीट, बाणिवास का 2.35, खारड़ा का 6.40, सरदारसमंद का 8.80, फुलाद 12.60, मीठड़ी 17.20, सादड़ी 47.10 व सेली की नाल का गेज 12.40 फीट मापा गया। गजनई बांध 4.20 मीटर रहा।
सुमेरपुर में बरसे मेघ
बरसात का दौर बुधवार को थम गया। आसमान साफ रहा और धूप खिली। पिछले चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश 20 मिमी सुमेरपुर में दर्ज की गई। बाली में 7 मिमी, देसूरी में 9 मिमी, जैतारण में 4 मिमी व रायपुर में 3 मिमी बरसात दर्ज हुई। पाली, रोहट, मारवाड़ जंक्शन व सोजत सूखे रहे।-----------