सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Lalaram choudhary on 17 Aug 2010, 19:21:23
पाली जिले की 17 व 19 वर्ष की छात्रा वर्ग की खोखो व कब्बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली में आयोजित की जायेगी। दिनाक 4 सितम्बर से प्रतियोगिताओं का आरम्भ होगा जो दिनांक 7 सितम्बर को समापन आयोजन के साथ पूर्णता को पहुचेगी। इस दौरान जिले की नामी टीमों के भाग लेने की संभावना है।