सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Aug 2010, 12:38:07

पाली। सिरियारी थाना क्षेत्र के मानी गांव स्थित बेरा गंगाजल पर एक दिन पूर्व हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें व वारदात में प्रयुक्त सरिया बरामद किया है। उनसे और वारदातें खुलने की संभावना है।
पुलिस उपअधीक्षक (सोजत) सुमित गुप्ता ने बताया कि छह अगस्त को गंगाजल बेरे पर हेमाराम पुत्र जोराराम सीरवी के बेरे पर चोरों ने दिनदहाड़े वारदात करते हुए पांच तोला सोने का तेहडिया, तीन तोला सोने की कंठी, आधा किलो चांदी का कंदौरा व बीस हजार रूपए चुरा लिए थे। चोर फरार हो गए थे। पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
इस मामले में पुलिस ने सोजत रोड निवासी श्यामलाल (20) पुत्र गोपाराम भाट, रमेश (20) पुत्र मोहनलाल भाट व धुंधला सोजत रोड निवासी राजू खां (23) पुत्र बाबू खां तेली को गिरफ्तार किया। गिरोह के तीनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें व सरिया बरामद किया गया है।
श्यामलाल व रमेश के खिलाफ सोजत रोड व रानी थाने में चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। चोरी का माल बरामद करने का प्रयास जारी है। क्षेत्र के मारवाड़ जंक्शन, बगड़ी नगर, सोजत रोड में हुई नकबजनी की वारदात पूछताछ की जा रही है।
भागते देखा
वारदात के तीनों आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके से भागे। लोगों ने उन्हें देखा था। उनके बताए हुलिए के आधार पर पुलिस नकबजनों तक पहंुची और उन्हें गिरफ्तार किया।
24 घंटे में राजफाश
वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। इसमें पुलिस उपअधीक्षक गुप्ता, सिरियारी थाना प्रभारी सवाई सिंह, सोजत रोड थाना प्रभारी जेठाराम, बगड़ी थाना प्रभारी अशोक कच्छवाह, एएसआई बुद्धाराम व कांस्टेबल कैलाश को शामिल किया गया। टीम ने 24 घंटे में वारदात का राजफाश करते हुए गिरोह को पकड़ा।