सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Aug 2010, 12:34:47
पाली। मेघों के बरसने से जिले के जलस्रोतों का जल स्तर मंथर गति से बढ़ रहा है। जिले के 44 बांधों में से 18 बांधों के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। वर्षा का दौर गुरूवार को थमने से जवाई बांध में पानी की आवक नहीं हुई, लेकिन सेई बांध का पानी पहुंचने से शाम पांच बजे तक जल स्तर 24 फीट हो गया। सेई से जल छोड़े जाने के बावजूद उसके जल स्तर 6.80 मीटर में कोई बदलाव नहीं आया।
पिछले चौबीस घंटों में बाणियावास का गेज शून्य से बढ़कर 1.30 फीट हो गया। सिंचाई विभाग के अनुसार खारड़ा का गेज 3.10 फीट, सरदारसमंद का 7.75, राजसागर चौपड़ा का 4.40, जोगड़ावास प्रथम का 4.40, जोगड़ावास द्वितीय का 3.40, मीठड़ी का 8.80, लाटाड़ा का 6.60, सेली की नाल का 10.90, रायपुर लुनी का 2.80, सिंदरू का 4.20, खिवांदी का 4.80, तखतगढ़ का 2.15, ओरा का 7.20 व केर का 4.90 फीट तथा गजनई का 3.35 मीटर व कंटालिया का 2.95 मीटर मापा गया।
18 बांध सूखे
श्रावण मास का अन्तिम सप्ताह होने के बावजूद जिले के 18 बांध अभी तक सूखे हैं। कोट, दांतीवाड़ा, फुटिया, पीपला, धणी, मुथाणा, घोड़ाधड़ा, गिरीनंदा, बाबरा, चिरपटिया, सारन, मालपुलिया कानावास, वायद, बांडी नेहड़ा, लोर्डिया, बोमादड़ा पिकअप व गिरालिया में एक बूंद पानी की आवक नहीं हुई है।
अब तक इतनी हुई बारिश
जिले में अब तक सबसे ज्यादा वर्षा जैतारण में 413 मिमी हुई है। पाली में 290 मिली मीटर, रोहट में 253, बाली में 259, देसूरी में 267, सोजत में 298, मारवाड़ जंक्शन में 270, रायपुर में 329, सुमेरपुर में 278 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई है। इसके अलावा अन्य 8 बांधों के जल स्तर में कोई परिवर्तन नहीं आया।
फुलाद में पांच फीट पानी
राणावास. गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर धीमा पड़ गया। इससे गोरमघाट का झरना भी नहीं छलका तथा फुलाद बांध में करीब पांच फीट तक पानी आया। इसकी भराव क्षमता 27 फीट है। डिंगोर तथा सिरियारी बांधों में नाम मात्र का पानी बचा है। फुलाद बांध जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत कंवर ने बताया कि अगर बांध नहीं भरा तो पेयजल संकट पैदा हो जाएगा।