सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Aug 2010, 16:55:40

मारवाड़ जंक्शन,क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर इंद्र मेहरबान रहे। पिछले 24 घंटों में कस्बे में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिनभर सूरज नहीं निकलने एवं कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा होने से लोग घरों से कम ही बाहर निकले। वर्षा से लोगों में हर्ष व्याप्त है।
सोजत रोड , लंबे इंतजार के बाद कस्बे में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। रिमझिम बारिश के बीच कभी-कभी तेज बारिश होने से मार्गों पर पानी बहने लगा। लोगों ने बारिश में नहाने का लुत्फ उठाया एवं इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीण अंचल में हुई तेज बारिश से कई मार्गों के मुहानों पर पानी भर गया है। बगड़ी नगर, सवराड़, कंटालिया, सिसरवादा व आलावास रोड के मुहानों पर डाली गई मिट्टी से दलदल बन गई है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देसूरी/घाणेराव, क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर हल्की बरसात का दौर चलता रहा, जिससे फसलों को अच्छी पाण मिल गई। इससे मायूस किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इस बरसात से वे अच्छी फसल की पैदावार की उम्मीद लगा रहे हैं। कुछ दिन बरसात न होने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता था।
रोहट , कस्बे में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर बूंदा-बांदी व बारिश का दौर जारी रहा। इससे किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गई हैं। बारिश नहीं होने से कई जगहों पर फसलों को नुकसान हो रहा था। इस बारिश ने उनकी चिंता दूर कर दी है। हल्की बारिश लगातार जारी रहने से बस स्टैंड एवं गांव में जाने वाली सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फालना, क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे एवं कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश होती रही। इससे किसानों में हर्ष छा गया है। पानी व वर्षा के अभाव में फसलें सूखने से हो रही उनकी चिंता इस बारिश ने दूर कर दी है।
दिनभर रिमझिम के बाद रात को कुछ देर तेज बारिश होने से पानी सड़कों व गलियों में बहने लगा।