सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Lalaram Kag on 09 Aug 2010, 12:31:49
56वीं जिला स्तरीय खोखो व कब्बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी श्री आईजी बालिका विद्यापीठ, जवाली को
सत्र 2011-12 के जिला स्तरीय छात्र-छात्रा वर्ग के खेकूद प्रतियोगिताओं के घोषित कार्यक्रमानुसार खोखो और कब्बड़ी के 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता की मेजबानी श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली पाली को दी गई है।
ज्ञातव्य है कि सत्र 2011-12 से श्री आईजी बालिका विद्यापीठ को माध्यमिक स्तर पर क्रमोनत किया गया है। यहाँ कक्षा षष्टम् से नवम् तक अध्ययन व्यवस्था संचालित की जा रही है। छात्रावास निर्माणाधीन है।
lalaramkag@gmail.com