सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Aug 2010, 23:14:19
नारलाई & कस्बे में रविवार की दोपहर गर्मी व उमस के बाद बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जैकल पर्वत के झरने चलने शुरू हो गए हैं, जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं। आसपास छाई हरियाली के बीच ये झरने बेहद आकर्षक लग रहे हैं। रविवार को अलसुबह हल्की बूंदा-बांदी होने के बाद आसमान साफ हो गया था, लेकिन दोपहर को आसमान में घटाएं छा जाने के बाद तेज बारिश प्रारंभहो गई।