सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jul 2010, 12:36:43
कंटालिया,कस्बे के समीप स्थित धारेश्वर महादेव नदी इस समय उफान पर है। नदी में बहाव देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से नदी में पानी खूब तेज बह रहा है।
कहां-कितनी हुई बारिश : शुक्रवार सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक पाली तहसील में बारिश हुई, जबकि बाली, सोजत, रायपुर, जैतारण में कम बारिश हुई। पाली में 6, रोहट में 37.5, देसूरी में 2, मारवाड़ जंक्शन में 15 व सुमेरपुर में 2 एमएम बारिश हुई। जिले के जवाई बांध में शुक्रवार को 22.15 फीट व सेई बांध में 2.60 मीटर पानी रिकॉर्ड किया गया।
बारिश से मौसम सुहावना
सोजत. क्षेत्र में शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को पिछले 4-5 दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस से राहत मिली। सरकारी नियंत्रण कक्ष में आज 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। गत दो दिनों से बादल जरूर छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम ने पलटा खाया एवं मामूली बूंदाबांदी के बाद तेज वर्षा शुरू हो गई। करीब आधा घंटा तक हुई इस वर्षा से शहर के मुख्य बाजार में सड़कों व गलियों में पानी बहने लगा।
कच्चा मकान ढहा, मोहल्लों में पानी
कई जगह कच्ची दीवारें ढहीं, कच्चे मकान गिरे, गलियों में भरा पानी
पाली,शहर समेत जिले भर में गुरुवार की रात को हुई बारिश से शहर के विभिन्न मोहल्लों में कई कच्चे मकानों की दीवार ढह गई तो एक मकान धराशायी हो गया। करीब एक घंटे तक तेज बारिश के कारण कई मोहल्लों में पानी का भराव हो गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। घरों में पानी भरने के कारण रात भर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार जंगीवाड़ा में मथुरा पत्नी भूरजी का कच्चा मकान धराशायी हो गया। साथ ही बारिश से शहर में कई जगह कच्ची दीवारें भी ढह गईं। इधर, जिले भर में अच्छी बारिश होने के बाद नदी, नालों तथा तालाबों में भी पानी की आवक हुई है। कंटालिया के पास स्थित धारेश्वर महादेव मंदिर नदी में पानी का बहाव हुआ। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक पाली तहसील में 61 एमएम व रोहट में 37.5 एमएम बारिश हुई।
मकानों में भरा पानी
अच्छी बारिश से शहर के राम लीला मैदान, बांडी नदी के आस पास बने कच्चे मकानों, इंद्रा कॉलोनी, सांसी बस्ती समेत अन्य निचले इलाकों में स्थित लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। घरों से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके मकानों में पानी का भराव हो गया। शुक्रवार को दिन में उन्होंने पानी बाहर निकालने की मशक्कत की।
हर ओर जमा हुआ कीचड़
बारिश होते ही शहर के कई मोहल्लों में कीचड़ जमा हो गया है। गुरुवार रात्रि को हुई बारिश से शहर के आदर्श नगर, महावीर नगर, बापू नगर, व्यास सर्किल के पास, केशव नगर, नया बस स्टैंड के आसपास, बांगड़ अस्पताल के पास, बालिया स्कूल, वीर दुर्गादास नगर, बापू नगर विस्तार, इंद्रा कॉलोनी, राईको की ढाणी, राजेन्द्र नगर समेत कई मोहल्लों व गलियों में पानी का भराव होने से जगह-जगह कीचड़ होने के कारण राहगीरों को आने जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।