सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jul 2010, 10:11:43

बिलाड़ा, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रसद एवं कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को बिलाडा़ तथा खारिया मीठापुर में बीज विक्रेताओं के यहां जांच के दौरान 129 किलो बीज जब्त किए। टीम ने इस दौरान कुछ दुकानों से कीटनाशक के सैंपल भी लिए। जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर दोनों विभागों की टीम गुरुवार सुबह बिलाडा़ पहुंची। टीम ने यहां न्यू दुर्गा ट्रेडर्स से मूंग के 99 किलो बीज व चौधरी खाद्य बीज भंडार से 30 किलो बाजरे के बीज बगैर लाइसेंस बेचे जाने पर बीज नियंत्रण अधिनियम के तहत जब्त किए। इन दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया था। इसके साथ श्री एग्रो से कीटनाशक तथा खारिया मीठापुर में देवनारायण खाद्य बीज भंडार से बाजरा व कीटनाशक, सांखला एंड संस से हाईब्रीड बाजरा व मूंग के बीज का सैंपल लिया। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि सोयला के बीज व्यापारी शिवशक्ति एग्रो सेल्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं बिलाड़ा के श्रीएग्रो की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
पावटा स्थित दुकानों से भी लिए सैंपल
पावटा स्थित बीज विक्रेताओं के यहां से भी टीम ने बीज व कीटनाशक के सैंपल लिए। रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक की अगुवाई में बंसल कृषि सेवा केंद्र से बाजरा,जय जीण माता भंडार से कीटनाशक व माहेश्वरी सीड्स से मूंग के बीज के सैंपल लिए। टीम में कृषि विभाग के निरजंन लाल माथुर भी साथ थे।