सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jul 2010, 11:03:42
पाली। दिन भर की तपन के बाद बुधवार शाम को तपती धरती पर बूंदों के छींटे पड़ने से कुछ समय के लिए मौसम खुशनुमा हो गया। इससे बाद चिपचिपाती उमस से लोगों की हालत खस्ता हो गई। दिन भर चिलचिलाती गर्मी से परेशां लोगों को शाम को तेज हवा के साथ मानसून की कुछ आस जगी। आसमान में निहारने पर बादलों की आवाजाही भी नजर आई।
अच्छे मानसून की आस में किसानों ने भी बादलों को निहारा। लेकिन उनकी उम्मीद परवान नहीं चढ़ पाई। शाम को मात्र दस मिनट कभी तेज व कभी हल्की बारिश से मौसम में भीनी-भीनी खुशबू बिखर गई। तपती सड़कों पर बारिश की बूंदें कुछ पल ही ठहर पाई। हालांकि शहर में कुछ स्थानों पर पानी भी जमा हो गया।