सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jul 2010, 11:03:21

पाली। राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली की प्रतीक्षारत, आरक्षित वर्ग की विभिन्न श्रेणियों के लिए एवं सामान्य वर्ग की रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर प्रवेश दे दिया है। प्राचार्य प्रो. रामलाल मोहबारशा ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए सभी संकायों के पार्ट प्रथम में प्रवेश सूची चस्पा कर दी गई है। ये विद्यार्थी आठ जुलाई तक शुल्क जमा करा सकेंगे।
आठ जुलाई को दोपहर दो बजे तक शुल्क जमा नहीं कराने पर जो भी इच्छुक प्रवेशार्थी प्रवेश के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें उपलब्ध सीटों के वरीयता क्रम में तुरन्त नकद शुल्क जमा कराने पर तत्काल प्रवेश दे दिया जाएगा।
यह रहा कट ऑफ
बी.ए. पार्ट प्रथम ओबीसी में 56.92, एसबीसी में 51.38, अनुसूचित जाति में 54.77, अनुसूचित जनजाति में 40.92 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश कर दिया गया है। बीएससी पार्ट प्रथम जीव विज्ञान में अजा वर्ग में 51.08, सामान्य में 60.77, ओबीसी में 58, एसबीसी में 58.46 प्रतिशत अंक वाले छात्रों का प्रवेश कर दिया गया है। गणित में सामान्य में 53.38, अजा में 52.15, ओबीसी में 57.69, एसबीसी में 60.15 प्रतिशत अंकों वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश कर दिया गया है। वहीं बीकॉम में 53.54 प्रतिशत वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों का प्रवेश कर दिया गया है।
स्नातकोत्तर के लिए आवेदन मांगे
बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. रामलाल मोहबारशा ने बताया कि एमए (राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास), एमकॉम (एबीएसटी, ईएएफएम व व्यावसायिक प्रबंधन) एवं एमएससी (कम्प्यूटर विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीसीए) के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन जमा करवा सकेंगे।