सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jul 2010, 11:42:44

सोजत रोड,दिनभर की तेज उमस के बाद मंगलवार रात में हल्की बारिश से मौसम खुशगवार बन गया। शाम आठ बजे अचानक तेज हवा चलने लगी, साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही लोगों में खुशियां छा गईं। लोगों ने सारे काम छोड़कर बारिश में भींगने का लुत्फ उठाया। आमजन के साथ किसान वर्ग लंबे समय से बारिश के इंतजार में हैं। बारिश के बाद नालियों में पानी बहने लगा। सफाई के अभाव में पानी की निकासी नहीं होने से कई गली-मोहल्ले में कीचड़ हो गया।
सोजत, मंगलवार को देर रात शहर समेत क्षेत्र में करीब आधे घंटा तेज बारिश एवं उसके बाद बूंदाबांदी होती रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।इसके पहले दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच उमस बरकरार रही।
देसूरी, क्षेत्र में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई.
साभार - दैनिक भास्कर