सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jul 2010, 11:42:26
बिलाड़ा,प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बावजूद बिलाड़ा क्षेत्र में अब तक एक भी अच्छी बरसात नहीं होने से किसान चिंतित हैं। उन्हें फसल नष्ट होने की आशंका सता रही है। क्षेत्र में मानसून पूर्व की अच्छी बारिश के बाद पखवाड़ेभर तक बरसात नहीं हुईथी। बादल उमड़ते रहे हैं लेकिन बरसात नहीं होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर दिखने लगी थीं।
खाद-बीज खरीदने में लगे किसान : हालांकि अभी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। फिर भी किसान खेतों की सार-संभाल और खाद-बीज खरीदने में जुटे हुए हैं। किसानों ने खेतों में जुताई लगभग पूरी कर ली है। इन दिनों खाद-बीज की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर किसानों की कतार लग गई थी। आसपास गांवों के किसान यहां उपचारित बीज व खाद लेने पहुंचे। बिलाड़ा क्षेत्र के खारिया मीठापुर, भावी, बरना, बिजवाडिय़ा, उदलियावास आदि क्षेत्र में बरसात नहीं होने से बुवाई बेकार हो रही है।
साभार - दैनिक भास्कर