सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jul 2010, 11:41:56

जिले के विभिन्न अंचलों से जिले में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और लोग उमस के कारण परेशान रहे। अंधेरा ढलने के बाद कुछ स्थानों पर रिमझिम का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर देर रात तक चला। इसके साथ ही कस्बो, गांवों में बिजली घुल हो गई जो घंटों तक बहाल नहीं हुई। इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली।
बिलाड़ा,दिन भर गर्मी व उमस के बाद बिलाड़ा में शाम को बादल बरस ही गए। दोपहर बाद बादल छाने लगे थे। शाम होते ही काली घटाएं घिर आई। करीब पौने आठ बजे तेज बौछारें पडऩे लगी। देखते ही देखते नाले बहने लगे। सड़कों पर पानी इक_ा हो गया। लोगों ने भीगने का लुत्फ उठाया। बिलाड़ा तहसील में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई।
साभार - दैनिक भास्कर