सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jul 2010, 09:19:14
पाली। राजकीय बांगड़ अस्पताल में मरीज तथा उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए पाली रॉयल मानव सेवा समिति की ओर से दस रूपए थाली भोजन की व्यवस्था की गई है। समिति की ओर से अस्पताल परिसर में कैंटीन लगाकर सस्ते नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पाली रॉयल मानव सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि समिति की ओर से सेवार्थ यह काम किया जा रहा है।
मांग करने पर सबको दस रूपए में तैयार भोजन टिफिन में दिया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अस्पताल परिसर में कैंटीन व प्याऊ की शुरूआत भी शीघ्र की जा रही है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन से स्वीकृति लेने की कार्रवाई की जा रही है। कैंटीन पर एक रूपए चाय सहित नाश्ते में सभी सामान सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कलक्टर के निर्देशों पर यह सुविधा शुरू की गई है।
साभार - पत्रिका