सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Jul 2010, 10:23:54

जोधपुर। मौसम विभाग की ओर से थार प्रदेश में बीते तीन दिनों के लिए किया गया बारिश का पूर्वानुमान वातावरण की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने से खरा साबित नहीं हुआ। बरसाती बादल आए भी, लेकिन बरसे नहीं।
जोधपुर में अलसुबह मौसमी कारक ठीक रहने से फुहारें जरूर गिरी। उधर आईआईटी दिल्ली ने "एक्सटेंडिंग रेंज वैदर फॉरकास्टिंग सिस्टम" का संशोधित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार जोधपुर में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीदें अब भी बरकरार है।
मानसून कमजोर पड़ने से गुरूवार को बादल छंटने लग गए। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद आसमां साफ हो जाएगा और अगले दो तीन दिन तक तेज धूप खिली रहेगी। मानसून धीमा पड़ने से वह चूरू से आगे नहीं बढ़ पाया है। दो दिन से राज्य में उसकी नई शाखा भी नहीं बनी है। वैसे थार में अगले सप्ताह एक बार मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद हैं।
सामान्य रहा मौसम
सूर्यनगरी में अलसुबह फुहारें गिरने के बाद दिनभर बादलों की आवाजाही और सूर्य की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। शहर का अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 28.3 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। बाड़मेर में दिन का तापमान 38.4 व रात का 28 और जैसलमेर में क्रमश: 37.9 व 27 डि.से. दर्ज किया गया।