सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jun 2010, 10:27:49

नई दिल्ली लंबी जद्दोहद के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश और राजस्थान को नई ट्रेनों की सौगात मिल ही गई। रेलमंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने हालांकि इन ट्रेनों को घोषणा की फेहरिस्त में शुमार किया था लेकिन कई कारणों से मामला अटकता रहा था।
रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को जिन 28नई ट्रेनों को पटरी पर लाने का आधिकारिक फैसला लिया उसमें राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और पंजाब सभी के लिए नई ट्रेनों को शामिल किया गया है। जबकि 10 ट्रेनों के फेरे बढऩे से सबसे ज्यादा फायदा में रहा गुजरात। रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को औपचारिक घोषणा के लिए तैयार किए गए दस्तावेजों में 20ट्रेनों के विस्तार की भी घोषणा की जानी है।
जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को साप्ताहिक से दो दिनों तक फेरे बढ़ाने से सूरत, बड़ोदरा के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। जबकि राजकोट पोरबंदर एक्सप्रेस को तीन दिनों की बजाय रोजाना चलाने से समूचे सौराष्ट्र की पुरानी मांगे पूरी होंगी। बीकानेर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को साप्ताहिक से दो दिनों तक बढ़ाया जाएगा जिससे सूरत, बड़ोदरा और अहमदाबाद के लिए सफर करने वाले व्यापारियों और आम यात्रियों की संख्या में इजाफा किया जा सकेगा।
वलसाड-बड़ोदरा एक्सप्रेस को आदिवासी बहुल दाहोद तक बढ़ाने का फैसला स्थानीय आदिवासियों को भाएगा। सूरत-महूवा एक्सप्रेस ट्रेन को भावनगर तक विस्तार मिलगा जबकि अंबाला-ऊना डेमू को अंब अंदापुरा तक बढ़ाया जाने की घोषणा की जाएगी। लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ तक, जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस को अमरावती तक, इंदौर-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक, अंबाला-अमृतसर डेमू को करुक्षेत्र तक, चंडीगढ़-जयपुर गरीब रथ को अजमेर तक विस्तार दिया जाएगा। इनके अलावा दर्जनभर अन्य ट्रेनों को भी विस्तार मिला है।
जिन 10 ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की घोषणा की जानी है उनमें नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को छह दिनों से रोजाना, जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को साप्ताहिक से दो दिनों तक, हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को छह दिनों से बढ़ाकर रोजाना, राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस तीन दिनों से बढ़ाकर रोजाना, बीकानेर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को साप्ताहिक के बदले दो दिनों तक बढ़ाए जाने की घोषणा की जानी है।
इन ट्रेनों का होगा ऐलान
>जोधपुर-हिसार फास्ट पैसेंजर रोजाना
>रतलाम-नीमच डेमू रोजना
>रतलाम-चित्तौडग़ढ़ रोजाना
>अबोहर-फजिल्का पैसेंजर रोजाना
>बंगारपेट-कोप्पम मेमू सप्ताह में छह दिन
>दिल्ली-पुडूचेरी एक्सप्रेस साप्ताहिक
>रायबरेली-जौनपुर रोजाना
>वसई रोड-पनवेल मेमू रोजाना
>वसई रोड-दिवई देमू रोजाना
>दिल्ली-सासाराम एक्सप्रेस रोजाना
>एर्नाकुलम-बंगलूरू एक्सप्रेस साप्ताहिक
>दिल्ली-फारुखनगर पैसेंजर रोजाना
>कोयंबटूर-मेट्टूपल्लयम पैसेंजर छह दिन
>सावंतवड़ी रोड-मुंबई राज्यरानी एक्सप्रेस रोजाना
>यशवंतपुर-मैसूर एक्सप्रेस रोजाना