सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jun 2010, 10:26:52

नशा नाश की जड़ : नायक
सोजत रोड, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक बीएल नायक ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। इससे जहां आदमी को शारीरिक एवं मानसिक नुकसान होता है, वहीं आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है। इसका असर पूरे परिवार व समाज पर पड़ता है। नायक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर रविवार को कस्बे के सीरवी छात्रावास में आयोजित जनजागरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया : नायक ने वर्तमान में नशीले पदार्थों का सेवन एवं तस्करी करने वालों पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रयास से भावी पीढ़ी को नशा की प्रवृत्ति से बचाया जा सकता है। उन्होंने नशीले पदार्थों के सेवन, अपने पास रखने, बेचने व तस्करी करने के संबंध में विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने किसी तरह का नशा न करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आयोजक जिला परिषद पाली के सहायक अभियंता एवं नशा मुक्ति समाज निर्माण अभियान के समन्वयक गोपाराम चौधरी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय, धुंधला सरपंच पारसचंद्र जांगिड़, धीनावास सरपंच परमानंद खत्री, गागूड़ा सरपंच सेलाराम, बिलावास सरपंच कानाराम, सियाट सरपंच रामलाल भाटी, सियाट पूर्व सरपंच देवाराम आदि उपस्थित थे।
प्रस्तुतियों के माध्यम से किया सावधान : इससे पहले नायब तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास, पीताराम राठौड़, देवानंद, वाई के शर्मा, आरएल सिंह, मंगलचंद गांधी सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गीत एवं नाटक प्रभाग के ताराचंद डांगी के नेतृत्व में कलाकारों ने नशीले पदार्थों से संबंधित प्रस्तुतियां देकर आमजन को नशे से होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए उससे दूर रहने का आह्वान किया।
साभार - दैनिक भास्कर