सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jun 2010, 17:36:12
बिलाड़ा,मानसून पूर्व बारिश के कारण किसानों ने खेत में हल जोतने के साथ बुवाई की तैयारी कर ली है लेकिन खाद की कमी इसमें आड़े आ रही है। बिलाड़ा मार्केटिंग समिति में गुरुवार को खाद खरीदने पहुंचे किसानों को पहले तो शाम को आने का कहा गया लेकिन जब किसान शाम को पहुंचे तो बताया गया कि दोपहर में ही ट्रक भरकर माल आया था जो पूरा बिक गया।
कस्बे में स्थित बिलाड़ा मार्केटिंग की दुकान पर गुरुवार सुबह से ही किसानों की भीड़ लगी लेकिन खाद नहीं होने के कारण कई किसानों को निराश लौटना पड़ा। सुबह जब किसान खाद लेने पहुंचे तो कहा गया कि खाद की गाड़ी शाम को आएगी लेकिन बाद में दोपहर 12 बजे दुकान खोलकर खाद की बिक्री शुरू कर दी गई। यह खाद भी कुछ ही घंटों में बिक गई। इससे शाम को खाद खरीदने आए किसान को मायूस लौटना पड़ा। सहकारी समितियों के गोदाम खाली पड़े हैं और इससे किसानों में रोष है।
डीएपी खाद लेने सुबह नौ बजे बिलाड़ा पहुंचा मगर यहां बिलाड़ा मार्केटिंग की दुकान बंद थी। वहां कार्यरत व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया खाद अभी नहीं है, शाम तक गाड़ी आएगी। लेकिन जब शाम को पहुंचे तो कहा कि दोपहर में गाड़ी आई थी जो पूरी बिक गई।""
ओगडऱाम, किसान, भावी गांव
डीएपी खाद दो बजे तक दिया गया। उसके बाद खत्म होने के कारण बंद कर दिया गया। शुक्रवार को कृषि विभाग व राजफैड की ओर से 100 टन खाद मिलेगा जिसका वितरण शनिवार को होगा।""
मोहनलाल चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिलाड़ा मार्केटिंग सोसायटी