सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jun 2010, 12:30:58
जोधपुर. जोधपुर के कम्प्यूटरीकृत अग्रिम आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) पर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापा मारा। करीब पांच घंटे की कार्रवाई के दौरान एक ट्रेवल एजेंसी के एक कर्मचारी को टिकट की कालाबाजारी करने के संदेह में पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उसके पास से टिकट व कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं। सीबीआई को लंबे समय से जयपुर, अजमेर व जोधपुर मंडल की ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार के कारण टिकटों व तत्काल कोटे में कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। इसके आधार पर सीबीआई ने रेलवे विजिलेंस की टीम के साथ बुधवार सुबह पीआरएस खुलते ही जोधपुर के रिजर्वेशन कार्यालय पर छापा मारा।
30-35 सदस्यों की टीम ने यहां पहुंचते ही रिजर्वेशन कार्यालय के सभी गेट बंद कर कतार में खड़े दलालों को पकड़ा। एक टीम ने काउंटर पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों की जांच की। जांच के दौरान शहर की एक ट्रेवल एजेंसी के एक कर्मचारी को पकड़ कर पूछताछ की गई। टीम ने उसके पास से कुछ टिकट व कागजात बरामद किए हैं। टीम उससे पूछताछ कर कालाबाजारी के चैनल का पर्दाफाश करने में जुटी है।