सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jun 2010, 11:44:05
बिलाड़ा/पीपाड़, दिन भर गर्मी के बाद शाम को बिलाड़ा और पीपाड़ क्षेत्र में तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बिलाड़ा में रात साढ़े आठ बजे आसमान में काले बादल छाने लगे और बूंदाबांदी शुरू हो गई। लगभग 15 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे उमस बढ़ी। क्षेत्र के कलाउना, उदलियावास, खारिया मीठापुर, बिजवाडिय़ा कई गांवों में बूंदाबांदी के समाचार मिले हैं। इसके बाद हुई तेज बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। पिचियाक में रात साढ़े नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हो रही थी। पीपाड़ में रात पौने नौ बजे तेज आंधी शुरू हुई। 20-25 मिनट बाद बारिश शुरू हो गई। ओसियां में देर रात साढ़े दस बजे बारिश शुरू हुई।