सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jun 2010, 11:57:39

जोधपुर। बंगाल की खाड़ी की पैदा हुए चक्रवाती परिसंचरण तन्त्र से थार के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक बारिश की संभावना है। फिलहाल तन्त्र का कुछ हिस्सा अनूपगढ़, गंगानगर और अलवर के ऊपर से गुजर रहा है। इससे वहां छितराई बारिश हुई है। उधर मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून के आगे बढ़ने का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया है। बंगाली की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और उत्तरप्रदेश व बिहार के गंगा प्रवाही क्षेत्र में बहुत गहरा दबाव बन गया है।
इसके चलते इन हिस्सों में बादल बरस रहे हैं। यह चक्रवाती तन्त्र देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम हिस्से की तरफ आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तन्त्र को बंगाली की खाड़ी से उतनी मदद नहीं मिल पा रही, जितनी उम्मीद थी। इस तन्त्र के चलते राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में तो इससे बारिश होगी ही, लेकिन थार प्रदेश के हिस्से में बहुत कम बरसात आएगी। संभवत: मंगलवार तक इससे जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में तेज और छींटे पड़ने की संभावना है।
मानसून की चाल धीमी
उत्तरी-पश्चिमी मानसून गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के इलाकों में पहुंच गया है। आगामी 2-3 दिन में मानसून के मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तरप्रदेश और पूरे छत्तीसगढ़ में छा जाने का पूर्वानुमान है। इसके बाद यह दक्षिणी अथवा दक्षिणी पूर्वी हिस्से से राजस्थान में प्रवेश करेगा।
साभार - पत्रिका