सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jun 2010, 10:56:09

बेंगलोर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट 73.70% रहा। इस बार मेरिट व परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी। 73.78% छात्र और 73.59% छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
श्री आईजी विद्या मंदिर, बिलाड़ा के दो होनहार सीरवी विद्यार्थी जोधपुर जिलो में 9 वां व 11 वां स्थान प्राप्त किया। भावी निवासी निपुल सीरवी सुपुत्र श्री जोधारामजी (रोल नं. 561584, प्राप्त अंक 557 ) को 9वां स्थान व बिलाड़ा निवासी मीनाक्षी सुपुत्री श्री जयराम जी राठोड़ ( रोल नं. 561575 प्राप्त अंक 555 ) 11वां स्थान रहा । ज्ञात रहे कि श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा, सीरवी समाज द्वारा संचालीत एक मात्र विद्यालय हैं। प्रधानाध्यापक श्री मोहनलोलजी ( mo. no.0759794983)हमे बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में कुल 143 विद्यार्थी जिसमें 133 उत्तीर्ण हुए। 8 को सप्लीमेट्री व दो असफल हुए है। सीरवासमाज डॉट कॉम की ओर से बधाई ।