सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jun 2010, 12:48:39
मारवाड़ जंक्शन, आवश्यक रखरखाव के लिए 132 केवी जीएसएस जोजावर से निकलने वाले 33/11 केवी जीएसएस से शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक पॉवर कट रहेगा। इससे चौकडिया, गुड़ा केशर सिंह, फुलाद, धामली, खैरवा, जोजावर, देवली एवं 33 केवी जीएसएस कोलर से निकलने वाला 11 केवी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके साथ ही मारवाड़ जंक्शन कस्बे में 33/11केवी जीएसएस खारची के पावर ट्रांसफार्मर 1.6 एमवीए को हटाकर शुक्रवार को ही 2.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा जाएगा, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
साभार - दैनिक भास्कर