सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jun 2010, 15:45:36
जोधपुर,गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में हाउस फुल की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सात ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इनमें सूर्यनगरी, रणकपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर-बांद्रा, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस व बाड़मेर-हरिद्वार एक्सप्रेस में अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच लगाए गए हैं। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों के बढ़ते दबाव व लंबी प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए सभी सात ट्रेनों में एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर जोड़ा जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची वाले लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और वे भी आरक्षित सीट पर यात्रा कर सकेंगे।