सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jun 2010, 15:20:54
पाली। बादलों के छाए रहने से मंगलवार को धूप-छांव का खेल चलता रहा, लेकिन सूर्य की तीखी तपन और उमस के तेवर में नरमी देखने को नहीं मिली। महिलाओं ने गर्मी से बचने के लिए दोपहर होने से पहले ही घर का काम निपटा दिया तो पुरूष भी दोपहर में सड़कों पर कम ही नजर आए। सूर्य के तेवरों के कारण तापमापी के पारे में कोई खास अन्तर नहीं आया। अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री बढ़ा और न्यूनतम 0.5 डिग्री घटा। अधिकतम आद्रüता में 8 प्रतिशत की कमी आई और न्यूनतम में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
सुमेरपुर. नगर में मंगलवार शाम अंधड़ के साथ गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति करीबन दो घंटे तक बाधित रही। बिजली कटौती से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार शाम करीब पांच बजे तेज हवा के साथ नगर की बिजली सप्लाई गुल हो गई। जो करीबन दो घंटे तक बंद रही। आधे घंटे बाद बहाल हुई बिजली की आंख मिचौली बाद में भी चलती रही।
बिजली के बार बार गुल होने से लोगों को परेशानी हुई। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 132 केवी स्टेशन में ट्रिप होने से बिजली सप्लाई व्यवस्था बाधित हुई।
सादड़ी. अरावली की वादियों में मंगलवार को काली घटाएं जमकर बरसी। हवा के कारण राणकपुर रोड सहित कई स्थानों पर खड़े पेड़ धराशायी हो गए। जिससे विद्युत व्यवस्था गडबड़ा गई।
बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। राजपुरा, माण्डीगढ, अलसीपुरा, जाटाें की डोरण, भादरास, जूणा में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बरसी बदरा ने मौसम खुशगवार कर दिया। कस्बे की सड़कों पर पानी फैल गया। कई पेड़ धराशायी हो गए। उदयपुर-सादड़ी मार्ग करीब आधे घण्टे तक अवरूद्ध रहा। यहां चार पांच नीलगिरी के पेड़ गिर गए। भादरास सड़क मार्ग बेरा बरला वाला अरठ पर विद्युत के तार पर बबूल पेड़की शाखा गिरने से विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा गई। बाबा परशुराम महादेव व राणकपुर तीर्थ की वादियों में तीस मिनट तक तेज बारिश होने के समाचार भी है।
कहीं उमस तो कहीं राहत
सुमेरपुर। नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार शाम धूल भरी हवाएं चली और तेज बौछारों से मौसम खुशनुमा हो गया। सोमवार सवेरे आकाश में छितराए बादलों की उपस्थिति रही, लेकिन शाम को तेज हवाएं चलने लगी। सड़कों पर धूल के गुबार उड़ने लगे। आकाश में काले बादल छा गए।
कुछ समय गर्जना के साथ तेज बौछारें गिरी, फिर बूंदाबांदी होने लगी। बारिश का सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला। बारिश से पनाले चलने लगी और सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के बाहर ठण्डी बयार चलने लगी और मौसम खुशगवार हो गया। आमजन ने दिनभर की उमसभरी गर्मी से राहत महसूस की। बिजली की आंख मिचोली ने आमजन की मुसीबतें बढ़ाई। दिनभर में कई बार बिजली गुल हुई और कुछ समय बाद फिर से आई। ऎसे में घरों व दुकानों पर लोग परेशान रहे।
फालना. नगर में सोमवार देर शाम अचानक तेज धूल भरी हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को थोड़ी देर के लिए गर्मी व उमस से राहत मिली। तेज हवा से नगर के अंबाजी नगर के पीछे 33 केवी विद्युत लाइन का खम्बा गिर गया। जिससे फालना, खुडाला, औद्योगिक क्षेत्र, देवतरा, फालना गांव में करीब तीन घंटे तक विद्युत आपुर्ति ठप रही। सहायक अभियंता राजेन्द्र माथुर ने बताया कि अचानक तेज हवा से लाइन का खम्बा गिर गया था। जिससे लाइनों का भार हटाकर विद्युत आपूर्ति रात्रि करीब 8.50 पर प्रारंभ की गई।
तखतगढ़. कस्बे में इन दिनों तेज गर्मी एवं लू के चलते नागरिकों को सोमवार शाम को छाए बादलों के बीच ठंडी हवाओं के चलने से राहत मिली। बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकी।
देसूरी/घाणेराव. पिछले कई दिनों से तन झुलसा देने वाली तेज गर्मी के बीच सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ गिरी बौछारों से थोड़ी राहत मिली। हालांकि बौछारे मात्र पांच मिनट तक ही चली। इससे लोगों को निराशा हाथ लगी। बौछारों के बाद भी क्षेत्र में गर्मी व उमस बरकरार रही।
-----