सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jun 2010, 12:39:30

बिलाड़ा,पिछले तीन चार दिनों से गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए हैं। सोमवार को दिन में लू के थपेड़ों ने परेशान किया। बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। दोपहर मे गर्म हवा से पैदल चलने वाले व दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी के चलते पेय पदार्थों की मांग भी बढ़ गई है, जिससे दुकानदारों ने भी गन्ना तथा अन्य पेय पदार्थ का स्टॉक बढ़ा लिया है। बाजार में शीतलपेय की नई-नई दुकानें भी खुल रही हैं।