सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Jun 2010, 12:48:05
देवली कलां,माहेश्वरी समाज का पाटवा गांव के राजकीय विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को जैतारण व रायपुर खंड स्तरीय महेश जयंती उत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
समारोह पूर्व विधायक जुगल किशोर काबरा के मुख्य आतिथ्य व कैलाशचंद बाहेती की अध्यक्षता में हुआ। सुबह नौ बजे महेश वंदना के साथ शुरू हुए समारोह में रंगोली, कुर्सी रेस, गुब्बारा फोड़, कपल रिंग आदि प्रतियोगिता हुई, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं समाज के बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सोहनलाल जैसलमेरिया, मनीष राठी, मुरलीधर जोधपुर, नरदेव आर्य सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
ःःः साभार दैनिक भास्कर ःःः