सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Jun 2010, 12:47:47

बिलाड़ा,पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण डूडी का कहना है कि जिस तरह लोगों के लिए पानी जरूरी है, उसी तरह हर घर में ईंधन भी उतना ही जरूरी है। इसलिए इसका सदुपयोग कर उचित खपत करे तथा इसका संरक्षण कर किल्लत से निजात पाए।
वे खारिया मीठापुर में शुक्रवार को देव एचपी गैस के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ग्रामीण अंचलों में गैस की भारी किल्लत से राहत देने के लिए राजीव गांधी एचपी गैस योजना के लक्की ड्रॉ के आधार पर यह एजेंसी शुरू हुई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने की व विशिष्ट अतिथि खारिया मीठापुर पंचायत सरपंच राजूराम गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी सीरवी, कांग्रेस नेता परसराम विश्नोई, पूर्व भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष मदनलाल शर्मा थे।
विधायक गर्ग ने हर व्यक्ति से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक व अत्याचार विरोधी संस्था नई दिल्ली के जोधपुर संभाग अध्यक्ष मदनलाल शर्मा ने कहा कि आम लोगों को ही गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने में सहयोग देना होगा और बुकिंग करवाकर गैस सुविधा का उपयोग ले। उन्होंने देव एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर देवराज पारीक से आह्वान किया कि गरीबों की सेवा के लिए इस गैस एजेंसी से आम गरीब को सुविधा मिले। इस मौके पर सैकड़ों जन प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित थे।
ःःः साभार दैनिक भास्कर ःःः