सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Lalaram Kag on 09 Jun 2010, 22:12:05

दिनांक 5 जून से प्रारम्भ भव्य आयोजन 9 जून को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णता को पहुँचा। समारोह में माननीय दीवान साहब का मुख्य आतिथ्य और साथ में बिजोवा तथा बिठौड़ा के पिरोसा और भंवर महाराज पुजारी नारलाई भी मौजूद रहे। इससे पूर्व भजन संध्या और ग्रामीण अन्य आयोजनों ने समा बांधे रखा।

कार्यक्रम सीरवी महा सभा के अध्यक्ष श्री नेनाराम परिहार देसूरी और भामाशाह जसाराम राठौड़ किशनपुरा का भी सहयोग सराहनीय रहा।

सीरवी सन्देश पत्रिका के सम्पादक श्री पुखराजजी गेहलोत बाली ने भी समारोह को कामयाब बनाने में योग दिया।

lalaramkag@gmail.com