सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Jun 2010, 17:35:29
डॉ.चंद्रभान के पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष बनने पर बिलाड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. चंद्रभान की शादी एडवोकेट राजेंद्र कुमार पटेल की बहन के साथ बिलाड़ा में हुई है। इस नाते वे बिलाड़ा के जंवाई हैं। ऐसे में बिलाड़ा कस्बे में जश्न का माहौल रहा। अनेक संगठनों ने मिठाई बांटकर बधाइयां दी।
पूर्व उद्योग मंत्री डॉ. चंद्रभान के पीसीसी अध्यक्ष बनने पर हर तरफ खुशी देखी गई। बिलाड़ा बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता पटेल के यहां दिन भर खुशियों का माहौल रहा। इस मौके पर अधिवक्ता पटेल ने बताया कि जीत की खुशी के बाद आई माता मंदिर में महाआरती कर दुआ मांगी जाएगी। बिलाड़ा पंचायत समिति के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पटेल समाज के लोगों व समाज के पंच व सरपंचों को सूचना मिलने के बाद उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई है। एडवोकेट पटेल को उनके जंवाई के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण एवं अत्याचार विरोधी संस्थान दिल्ली के जोधपुर संभाग अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, बिलाड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरमराम विश्नोई, भारत विकास परिषद् शाखा बिलाड़ा के अध्यक्ष रूपसिंह सीरवी आलोक कन्या महाविद्यालय के निदेशक शिवदत कविया, प्रधान,पंच व सरपंचों ने बधाइयां दी।