सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jun 2010, 15:20:26
पाली,दिल्ली मुंबई रेलवे कॉरिडोर बनने से पाली जिले की तस्वीर बदल जाएगी। पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों को पाली से जोडऩे के लिए मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में एक विशाल कंटेनर शुष्क रेलवे कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार ने भूमि अधिगृहीत करने का कार्य पूर्ण कर लिया है।यह रेलवे कॉरिडोर 2016 तक पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर नीरज के.पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीज कॉरिडोर के कॉर्डिनेटर, आई.एल.एफ.एस. के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पाली में त्वरित गति से उद्योग स्थापित करने की क्रियान्विति करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीज कॉरिडोर के कंसलेटर एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि पाली में उद्योग लगाना लाभकारी होगा तथा पाली के लिए भी यह स्वर्णिम अवसर होगा। उन्होंने सदस्यों को बताया कि पाली में उद्योग स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन उद्यमियों की आवश्यकता के अनुसार पानी, बिजली एवं भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि पाली शहर से दस किलोमीटर दूरी पर जोधपुर-सोजत-जयपुर बाईपास सड़क मार्ग को जोडऩे के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लम्बा फोरलेन का रिंग रोड बनाया जा रहा है। इस रिंग रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज, वरुण इंडस्ट्रीज, रीको, टेक्सटाइल पार्क, नया गांव इंडस्ट्रीज एरिया, पावरलूम उद्योग, मेहंदी उद्योग, चूड़ी उद्योग आदि स्थापित किए जाएंगे। सिनला, निंबोल तथा सांडेराव जैसे स्थानों पर उद्योग स्थापित होंगे। इससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिलने के साथ उद्यमियों के व्यापार के आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो जाने के कारण उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पाली जिला राज्य के तीन बड़े संभाग मुख्यालयों के मध्य स्थित है। इससे तीनों संभाग मुख्यालय एवं जिले के उद्यमियों को पाली से गुजरने वाले सड़क एवं रेल मार्ग जाना पड़ता है।मारवाड़ जंक्शन में बनने वाले रेलवे कॉरिडोर से जिले की तस्वीर बदल जाएगी। शुष्क कॉरिडोर बनने से उद्यमियों को अपने माल के आयात-निर्यात में सुविधा मिल सकेगी।