सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jun 2010, 15:20:10

बिलाड़ा कस्बे के महिला कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। कॉलेज के निदेशक शिवदत्त कविया ने बताया कि सत्र 2011-2012 के लिए बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राएं कॉलेज से आवेदन पत्र कार्यालय समय में प्राप्त कर सकती हैं। व्यवस्थापक लालाराम परिहार ने बताया कि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून है तथा अस्थाई प्रवेश सूची 22 जून को चस्पा की जाएगी। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जून रखी गई है।