सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jun 2010, 12:20:43

निमाज,आई पंथ के धर्म गुरु माधवसिंह दीवान ने कहा कि मनुष्य को जीवन एवं परिवार की तरक्की के लिए धर्म की राह पर चलना जरूरी है। वे सोमवार को खेड़ा देवगढ़ में नवनिर्मित आई माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीरवी समाज का विकास आई पंथ के मार्ग पर चलकर एवं आस्था, मेहनत व लगन से होगा। खेड़ा देवगढ़ में गुरुवार से चल रहे आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। महोत्सव के तहत रविवार शाम को आई माता की वैल एवं आई पंथ के धर्मगुरु दीवान की गाजे-बाजे के साथ मुख्य मार्गों से सवारी निकाली गई। रात्रि में भजन संध्या हुई, जिसमें कलाकारों ने भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी। सोमवार सुबह आई माता की पाट स्थापना, महाआरती धर्मगुरु दीवान ने की। इसके पश्चात सानपुरा परिवार के भामाशाह ओगडऱाम व गोपाराम ने मंदिर पर कलश चढ़ाया। इस मौके पर विभिन्न बोलियां लगाई गई, जिसमें समाज के भामाशाहों ने एक करोड़ 72 लाख 16 हजार 67 रुपए की राशि भेंट की।
इस मौके पर आयोजित धर्म सभा में संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, सरपंच सुकड़ी देवी रोहिवाल, प्रधान मल्लाराम सीरवी, जैतारण सीरवी समाज परगना समिति सचिव दुर्गाराम सीरवी, सोहनलाल काग, भगवतीसिंह राठौड़, गोपाराम सीरवी, महेंद्र रोहिवाल, पालिका चेयरमैन मदनलाल नाग, उप सरपंच हरजीतसिंह, श्यामलाल, विजयराज माली, जती भगा बाबा, भंवर महाराज नारलाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।