
खिंवाड़ा,डायलाना कलां गांव स्थित जीजीवड़ आई माता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तेरहवीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित मेले में श्रद्धालु उमड़ पड़े। शुक्रवार को भक्त आई माता के दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे और माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। सुबह वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें चंग की थाप पर नर्तकों ने जमकर गेर नृत्य किया। इसके पश्चात मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। दोपहर में कसाराम सीरवी द्वारा महाप्रसादी रखी गई, जिसका सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
प्रत्येक बच्चे को मिले शिक्षा : कलेक्टर
शिक्षा से ही परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। इसके बिना मनुष्य जीवन अंधकार मय है। जुलाई से एक भी परिवार से बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उक्त उद्गार कलेक्टर नीरज के. पवन ने डायलाना कलां में आयोजित भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व कलेक्टर ने मंदिर में आई माता के दर्शन कर प्रदेश में बारिश की कामना की।
भजन संध्या में झूमे श्रोता
मेले की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘एक शाम आई माता के नाम’ भजन संध्या में जोग भारती, घीसाराम चौधरी व शंकरलाल टांक ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिसपर श्रोता झूम उठे। भजन संध्या में कलेक्टर नीरज के. पवन, विधायक केसाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी, सीरवी महासभा अध्यक्ष नैनाराम परिहार, सरपंच सुकली देवी, पंचायत समिति सदस्य किशोरसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी गोविंदसिंह, रावतसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर