सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jun 2010, 10:39:27
पाली, शहर में स्थित सरकारी व निजी कॉलेजों में शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रवेश पत्रों की बिक्री तथा आवेदन जमा कराने के अलग-अलग काउंटर भी लगवाए गए हैं।
बांगड़ कॉलेज : बांगड़ महाविद्यालय में सत्र 2011-12 के लिए प्रवेश कार्य 3 जून से प्रारंभ होगा। इसके बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के स्नातक स्तर के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। प्राचार्य डॉ. रामलाल मोहबारशा ने बताया कि 3 जून से प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का बिक्री शुरू होगी। साथ ही 20 जून तक आवेदन जमा कराए जा सकते हैं। आवेदित विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतरिम सूची का प्रकाशन 22 जून को होगा तथा नव प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 28 जून रहेगी।
गल्र्स कॉलेज : गल्र्स कॉलेज के प्रोफेसर हरनाथसिंह ने बताया कि पार्ट प्रथम के आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून रखी गई है। स्नातक पार्ट द्वितीय व तृतीय में प्रवेश की इच्छुक छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित हुए बिना आगामी कक्षाओं में अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा। इन छात्राओं के लिए अंडरटेकिंग प्रपत्र का वितरण 8 जून से प्रारंभ किया जाएगा। अंडरटेकिंग प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 21 जून रहेगी। साथ ही अर्हकारी परीक्षा में अनुत्तीर्ण ऐसी छात्राएं जिन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आगामी कक्षा में प्रवेश योग्य घोषित नहीं किया जाता, उनका अस्थाई प्रवेश स्वत: ही निरस्त हो जाएगा तथा जमा कराया गया शुल्क वापस लौटा दिया जाएगा।
सज्जन इंटरनेशनल कॉलेज
यहां पर भी प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ होगी। निदेशक नगेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि कॉलेज में बीए, बीसीए, बीबीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर तथा एमएससी व पीजीडीसीए में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी पाठ्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से संबद्ध है।
-- साभार - दैनिक भास्कर --