सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Lalaram Kag on 02 Jun 2010, 21:50:49

पाली जिले के सीरवी बहुल क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन विधान सभा के जवाली गांव में धर्म ध्वजा प्रचारक वर्तमान दीवान माधवसिंहजी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 19.5.2011 से 22.5.2011 तक भव्य एवं व्यवस्थित आयोजन के साथ संपन्न हुआ।

इससे पूर्व दिनांक 19.5.11 को प्रारम्भ कलश यात्रा में करीब पांच सौ कलश जब श्री आईजी बालिका विद्यापीठ से प्रारम्भ हुए तो एक ही लिबास में सीरवी सैलाब को देख कर जन मानस अपूर्व उल्लास से भर गया।

दिनांक 19.5.11 से ही महा प्रसादी प्रारम्भ की गई जिसमें भोजन की ऐसी सुन्दर बैठक की व्यवस्था एवे मेहमानों द्वारा भोजन को झूठा नहीं छोड़ने का स्वविवेकी व्यवहार अनुकरणीय लगा।

रात्रि कालीन भजनों की प्रस्तुति के लिए आकाशवाणी ख्याति प्राप्त कलाकारों ने माहौल को जीवन्त बनाये रखा।

सीरवी भामाशाहों ने बढ़चढकर बोलियों का लाभ लेकर माताजी के मंदिर व्यवस्था के लिए अवदान दिया।
दिनोक 21.5.11 को शाम को माननीय दिवान साहब के आगमन पर स्वागत के लिए करीब आठ हजार ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसे देखकर और आई माताजी के गगनभेदी जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया। जिसका प्रत्यक्ष अनुभव वाकई में रोमाचिंत करने वाला था।
श्री पुखराजजी दीपाजी काग जवाली व्यवसाय नासिक द्वारा इण्डा की बोली ली गई तो रानी पंचायत समिति के उप प्रधान दलारामजी चैनारामजी काग जवाली व्यवसाय पूना ने दण्ड एवं ध्वजा की बोली ली।
22.5.11 को प्रवासी मेहमानों के बीच दीवान साहब की धर्म सभा में धर्म स्थलों के निर्माण एवं व्यवस्था में सहयोग का सीरवी व्यवसायिकों से अनुरोध और धर्म के मार्ग पर चलते हुए माता पिता को प्रत्यक्ष भगवान मान कर दनका आदर सम्मान करने की सीख का ग्रामीणों में जोरदार स्वागत किया किया। प्रवासी मेहमानों में एक्षिण भारत से पधारे मंगल सैणचा का भी स्वागत किया गया
मारवाड़ अंचल के करीब सौ गांवों से पधारे पंचों और बड़ेरों के कोटवाल मजाधारियों ने भी माननीय दिवान साहब का स्वागत किया।

धर्म रथ बैल को देखने और माताजी की बैल में स्थापित तस्वीर के दर्शनों के लिए ग्रामीणों का उत्साह अद्भूत था। भंवर महाराज और अन्य बाबाओं का भी गांव की ओर से स्वागत किया गया और दिवान साहब को नजराना भेंट कर आशीष ली।
धार्मिक आयोजन की बड़े पैमाने पर की गई स्तरीय सुव्यवस्था बेहद प्रभावी और युवाओं का बढ़चढ़ कर सेवाभाव से कार्य में तत्पर रहने का ऐसा दृश्य बेहद तारिफ के काबिल है। सम्पूर्ण रुप में ऐसा भव्य आयोजन मारवाड़ क्षेत्र में पहसी बार इतना सफल रहा है। जिसकी जवाली गांव, सीरवी विकास संस्थान जवाली, और प्रवासी नवयुवकों की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है।

lalaramkag@gmail.com