सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Jun 2010, 10:45:06
‘‘खारडि़या सीरवियों रौ इतिहास’’ ( मूल्य-100 रूपये मा़त्र ) और ‘‘श्री आईजी गीति नाटिका’’ ( मूल्य-100 रूपये मात्र ) नामक पुस्तकों का प्रकाशन सीरवी नवयुवक मण्डल अटबड़ा, जिला पाली, राजस्थान द्वारा करवाया जा चुका है। जिनके लेखक है श्री चन्द्रसिंह चोयल अटबड़ा,
समाज के सभी बन्धुओं से निवेदन है कि इन पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए
सीरवी नवयुवक मण्डल अटबड़ा के पास उपलब्ध है। क्रय हेतु सम्पर्क करे 02960-288388,
कानाराम सीरवी, 09414321809 कनिष्ठ लिपिक, सी.आई.डी.(सी.बी.) राजस्थान, जयपुर।