सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 May 2010, 10:19:49
बिलाड़ा,करोड़ों रुपए की लागत से बना और सभी सुविधाओं से संपन्न होने के बावजूद बिलाड़ा रैफरल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है। डाक्टरों की कमी को लेकर न तो विभाग गंभीर है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या से निजात दिलाने की पहल कर रहे है ।विकास अधिकारी कुंदनमल दवे ने सोमवार को अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी लेकिन केवल एक ही डॉक्टर जांच कर रहे थे। अस्पताल प्रभारी दो दिनों की छुट्टी पर थे। दवे ने अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमएचओ को डाक्टरों की कमी से हो रही परेशानी से अवगत कराया। बिलाड़ा रेफ रल अस्पताल में कुल 11 डाक्टरों की नियुक्तियों के आदेश स्वीकृत हैं। इनमें से सर्जरी, शिशु रोग, अस्थि रोग, दंत रोग और एनेस्थीसिया जैसे पदों पर डॉक्टर नहीं हैं। तीन ग्रामीण चिकित्साधिकारी के पद भी रिक्त हैं।
साभार - दैनिक भास्कर