सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2010, 09:26:46

जोधपुर। रेल बजट में वरिष्ठ नागरिकों व नि:शक्तजनों के लिए की गई घोषणाएं एक जून से लागू हो जाएंगी। वरिष्ठ महिलाओं को अब 58 वर्ष पर किराए में छूट मिलेगी तो वरिष्ठ पुरूषों के लिए किराए में दस फीसदी छूट बढ़ जाएगी।
गत फरवरी में तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी की ओर से की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत एक जून से महिला वरिष्ठ नागरिक को 60 की जगह 58 वर्ष पर रेल किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं, पुरूष वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 30 की जगह 40 फीसदी छूट मिलेगी।
इसी तरह अस्थि रोग व पक्षघात से पीडित यात्रियों को राजधानी व शताब्दी टे्रनों की तृतीय एसी व एसी कुर्सीयान श्रेणी में सहायक के साथ सफर करने पर 25 फीसदी किराए की छूट मिलेगी। मेल व एक्सप्रेस टे्रनों में इस श्रेणी के यात्रियों को मूल किराए में पहले से 75 फीसदी की छूट दी जा रही है।
अधिस्वीकृत पत्रकारों को पत्नी व 18 वर्ष तक के बच्चों के साथ वर्ष में दो बार यात्रा करने पर मूल किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। पहले यह सुविधा वर्ष में एक बार मिलती थी। ये रियायतें एक जून व उसके बाद खरीदे गए आरक्षित टिकट पर लागू होंगी।
साभार - राजस्थान पत्रिका