सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2010, 09:26:24

सोजत.उपखंड क्षेत्र की सरहद में स्थित बेरा बड़ी खड़ाई में चौधरी परिवार द्वारा नवनिर्मित मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत की गई। सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान, जति भगा बाबा, भंवर महाराज नारलाई, बाबा मंडली सहित अन्य संतों की उपस्थिति में आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
शोभायात्रा के साथ हुआ दीवान का बधावणा : प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से पूर्व सीरवी समाज के धर्मगुरु व पूर्व मंत्री माधव सिंह दीवान का आयोजक चौधरी परिवार ने शोभायात्रा के साथ बधावणा किया। शेष & पेज १३
इसमें मधुर ध्वनि बजाते बैंड, मंगल गीत गाती महिलाएं, चंग की थाप पर मनोहारी नृत्य करते गेरिए व भगवान हनुमान व आई माता की जयकारे लगाते श्रद्धालु साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का बीच रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
इनका हुआ बहुमान : धर्मसभा में पुखराज गहलोत, पूर्व प्रधान देवाराम, सियाट सरपंच रामलाल भाटी, उपसरपंच खेताराम, पंचायत समिति सदस्य देवाराम, मंडला सरपंच नारायणलाल, खारिया सोढ़ा सरपंच कानाराम, मोती सिंह राजपुरोहित, मैसूर सीरवी समाज के अध्यक्ष मांगीलाल हांबड़, भाजपा नेता पूनाराम सीरवी, पूर्व उपसरपंच भूरदास वैष्णव, ओमप्रकाश सेन, घनश्याम सेन सोमपुरा, भरतभाई सहित आगंतुक कई प्रवासी राजस्थानी बंधुओं का साफा व माल्यार्पण से स्वागत किया गया। संचालन दीपाराम काग ने किया।
इनका रहा सहयोग: आयोजन में दीपाराम, लखाराम, रूपाराम, रतनाराम, खूमाराम, सुजाराम, नानकराम, लच्छाराम, गुणेशराम, डाबरराम, खींवाराम, वालाराम, जोगाराम सहित बेरा बड़ी खड़ाई के नागरिकों का सहयोग रहा।
धर्म से मिलती है समृद्धि व शांति : दीवान
इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में धर्मगुरु दीवान ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है। धर्म की राह पर चलने वाला परिवार सदा सुखी व समृद्धशाली बना रहता है, वहीं उस परिवार की संतान संस्कारवान होती है। उन्होंने आई माता के नियमों को जीवन में धारण कर अपने उपार्जित धन को धार्मिक व परोपकार के कार्यों में खर्च करने की प्रेरणा देते हुए नशा वृत्ति के त्याग, शिक्षा को बढ़ावा, बालिका शिक्षा को प्राथमिकता, माता-पिता की सेवा का उपदेश दिया। इसी क्रम में जति भगा बाबा, भंवर महाराज, पूना महाराज, ज्ञाना महाराज व सोहन महाराज आदि संत-महात्माओं ने भी आशीर्वचन प्रदान किया।
साभार - दैनिक भास्कर