सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2010, 09:26:00
पाली. धामली गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नदी में कराए गए बेस फ्लो निर्माण ने यहां के कुओं का जलस्तर बढ़ा दिया है। इससे किसानों में खुशी का माहौल है। महानरेगा के कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर नीरज के. पवन ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की धामली ग्राम पंचायत के धामली गांव क्षेत्र के 30 कुओं का जलस्तर बढ़ गया है। कलेक्टर ने बताया कि नरेगा योजना के अंतर्गत पेयजल समस्या को देखते हुए धामली में धामली नदी के अंदर बेस फ्लो निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र के कुओं का जलस्तर बढ़ सके। धामली नदी के बेस फ्लो निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पिछले वर्ष बारिश का पानी इस बेस फ्लो में भरा रहने से कुओं का जल स्तर बढ़ गया है।
साभार - दैनिक भास्कर