सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2010, 09:25:44
बगड़ी नगर,कस्बे में मंगलवार देर रात एक मेडिकल स्टोर के व्यवस्थापक के साथ मारपीट कर कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने अपनी दुकानें बंद रखीं एवं सरपंच मंगलाराम देवासी के नेतृत्व में बगड़ी थाने के सामने धरना दिया। दोपहर बाद सोजत नायब तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरना स्थल से हटे।
एक आरोपी गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार कृष्णा मेडिकल के व्यवस्थापक कालूराम सीरवी अपने मेडिकल स्टोर पर मंगलवार को देर रात बैठा था। इस दौरान आरोपी भैसाना निवासी बंटू सिंह, मोहब्बत सिंह, ओमप्रकाश, मोहनलाल एवं महिपाल उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मंगलवार देर रात पुलिस ने आरोपियों की तलाश में एक आरोपी को पकड़ लिया, बाकी आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।
एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन : घटना के विरोध में बगड़ी वासियों ने बुधवार को दुकानें बंद रखीं, तो उन्होंने थाने के सामने जाकर धरना दिया। वे सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पर समझाइश के लिए नायब तहसीलदार समेत कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आ पहुंचे। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद उन्हें एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं अस्पताल परिसर में चल रही मेडिकल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस पर नायब तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास, थाना प्रभारी अशोक कच्छवाह, आरआई हनुमान सिंह, पटवारी गोविंद सिंह ने ग्रामीणों को उनकी मांगों को उच्चस्थ अधिकारियों के समक्ष पेश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामवासी माने। इसके बाद दुकानें खोल दी गई। इस मौके पर सरपंच मंगलाराम, उपसरपंच अब्दुल हमीद, पूर्व सरपंच भोमाराम सेणचा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल सोनी, टाइगर फोर्स के देदिप्य व्यास, कांग्रेसी नेता भगवत सिंह, पूनाराम चौधरी सहित वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर