सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 May 2010, 12:52:07
सोजत रोड,कंटालिया व सोजत रोड क्षेत्र में कृषि फॉर्म हाउस पर गत दिनों सो रही महिलाओं के जेवरात चुरा ले जाने के आरोपियों को पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कृषि फॉर्म हाउस पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी प्रेमनाथ पुत्र भंवरनाथ निवासी मनोहरपुर हाल निवास भीम भीलवाड़ा व मादुनाथ पुत्र चम नाथ निवासी मनोहरपुर भीलवाड़ा को गत दिनों गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। मामले में लिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस दल संभावित स्थानों में इनकी तलाश कर रहा है
साभार - दैनिक भास्कर